होम बॉलीवुड ईद के मौके पर पूरी दुनिया में रिलीज होगी सलमान की राधे...

ईद के मौके पर पूरी दुनिया में रिलीज होगी सलमान की राधे फिल्म

424
0
Radhe

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज को लेकर कई बार घोषणाएं की गई। 

लेकिन, अब फाइनल हो गया है कि ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) फिल्म इस साल 13 मई यानी ईद के दिन रिलीज होगी। 

प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। क्योंकि, फिल्म निर्माता सलमान के किसी भी फैन को निराश नहीं करना चाहते हैं।

Radhe

सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। जबकि, फैन्स इस फिल्म को जी5, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर भी देख सकते हैं।

बता दें कि इस फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे फिल्मी सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियो ने मिलकर बनाया है।

यह भी पढ़ें – क्या सुकुमार की फिल्म में विजय देवरकोंडा की जगह लेने वाले थे राम चरण? निर्माताओं ने किया स्पष्ट

यह भी पढ़ें – कर्ण की भूमिका में दिखेंगे शाहिद कपूर, अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें