होम बॉलीवुड 10 अगस्त को होगी राज कुंद्रा के जमानत याचिका की सुनवाई

10 अगस्त को होगी राज कुंद्रा के जमानत याचिका की सुनवाई

412
0
Raj Kundra

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बीते 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और कुछ ऐप के जरिए उसे प्रकाशित करने के आरोप में मुबंई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

बता दें कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप लगा था। इसके बाद, 27 जुलाई को उन्हें कोर्ट द्वारा 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

अब खबर है कि मामले में राज कुंद्रा और रयान थोरपे की जमानत याचिका पर आगामी 10 अगस्त को सुनवाई होगी। उनकी जमानत याचिका पर पुलिस को नोटिश जारी किया गया है।

बता दें कि दोनों के वकील ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आर्डर को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था।

पुलिस इस मामले में काफी तेजी से जाँच कर रही है और जिस तरह से हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है, उससे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें – ‘मोहब्बत है’ गाने में फिर से दिखेगी हिना खान और शाहीर की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें