अश्लील फिल्म बनाने और कुछ ऐप के जरिए उसे पब्लिश करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा 19 जुलाई को गिरफ्तार किए जाने के बाद, फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 27 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इसके बाद, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि यदि कुंद्रा को जमानत मिल जाती है, तो डर है कि वह नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह देश छोड़ कर भाग न जाए। इसलिए उन्हें जमानत न दी जाए, क्योंकि उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता भी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी। 

बता दें कि राज कुंद्रा द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में चार्जशीट पेश की थी। उनका नाम न तो चार्जशीट में था और ना ही एफआईआर में। याचिका में कहा गया है कि चार्जशीट में नामित आरोपी जमानत पर बाहर हैं। साथ ही, मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पहले उनकी जमानत को खारिज करने में गलती की है।

इस याचिका में आगे कहा गया है कि यह पूरा आदेश अनुमानों पर आधारित है और इसे रद्द कर देना चाहिए। वहीं, मुंबई पुलिस ने कहा है कि यह अपराध संगीन प्रवृत्ति का है। पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है कि बनाए गए वीडियोज आखिर अपलोड कहाँ से किए गए थे।

पुलिस का कहना है कि यदि कुंद्रा को जमानत मिल जाती है, तो वह इस क्राइम को करना जारी रख सकते हैं, और इससे हमारी संस्कृति प्रभावित होगी। 

इसके साथ ही, कोर्ट ने पोर्न केस मामले में पिछले साल मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज केस के मामले में राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT: गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के बचाव में आए वरुण सूद, जानिए क्या है माजरा

पिछला लेखBigg Boss OTT: गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के बचाव में आए वरुण सूद, जानिए क्या है माजरा
अगला लेख‘बेल बॉटम’ के बाद जैकी भगनानी एक और एक्शन थ्रिलर में दिखेंगे ‘खिलाड़ी’ कुमार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here