होम बॉलीवुड पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मिली जमानत

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मिली जमानत

456
0

हिन्दी फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने करीब दो महीने के बाद जमानत दे दी है। बता दें कि कुंद्रा को इस साल 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी केस में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर, मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने राज कुंद्रा (Raj Kundra)  की जमानत याचिका को 50 हजार रुपये के मुचलके पर स्वीकार कर लिया। जिसके बाद 46 वर्षीय कुंद्रा को जेल से बाहर कर दिया गया। वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में थे।

साथ ही, राज कुंद्रा के सहयोगी रेयान थोर्प को भी कोर्ट ने कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने के  मामले में जमानत दे दी। बता दें कि इस मामले में कुंद्रा को भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें – क्या बिग बॉस 15 में नजर आएंगी दिव्या अग्रवाल? जानें यहाँ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें