होम बॉलीवुड रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने

रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने

901
0

फिल्म अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जल्द ही ‘छतरीवाली’ (Chhatriwali) में नजर आने वाली हैं। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के पहले लुक को जारी कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

फिल्म के पहले पोस्ट को शेयर करते हुए रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा, ‘बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है. अपनी छतरी तैयार रखिए, पेश है छतरीवाली का फर्स्ट लुक। फैंस को इनका यह अंदाज भा गया है। ऐसे अवतार में रकुल को इससे पहले कभी देखा नहीं गया है।’

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। फिल्म में रकुल एक कॉन्डम टेस्टर की भूमिका में होगीं। वह फिल्म में अपने इस काम के बारे में किसी को नहीं बताती हैं। 

फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। जिसे तेजस प्रभा विजय देओस्कर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में रकुल के अलावा सुमित व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और प्राची शाह जैसे कलाकार भी होंगे।

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें