होम बॉलीवुड वायरल वीडियो शेयर कर, रामगोपाल वर्मा ने तालिबानियों को बताया जानवर

वायरल वीडियो शेयर कर, रामगोपाल वर्मा ने तालिबानियों को बताया जानवर

446
0

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, दुनिया भर में तालिबान की काफी आलोचना हो रही है। हिन्दी सिनेमा से जुड़े कई हस्तियों ने भी तालिबान और अमेरिका की अफगानिस्तान नीति की जमकर आचोलना की है। इस कड़ी में फरहान अख्तार और जावेद अख्तर जैसे कई कलाकारों के बाद, अब मशहूर फिल्म निदेशक और प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का भी नाम जुड़ गया है। 

उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर, तालिबानियों को जानवर बताया है। वीडियो में हथियार के साथ लड़ाकों का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है, जो अजीब तरीके से खाना खा रहे हैं।

Ram Gopal Verma

वीडियो में कुछ तालिबानी लड़ाके कुर्सी पर अजीब ढंग से बैठे हुए हैं, तो कुछ फर्श पर। इस वीडियो को शेयर करते हुए रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने लिखा, ‘आप देख सकते हैं तालिबानी कैसे जानवर हैं, वे राष्ट्रपति भवन में किस तरह से खाना खा रहे हैं।’ 

वीडियो को शेयर करने के बाद, कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया, तो कईयों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि उन्हें कैसे पता कि ये तालिबानी हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि ये तालिबानी नहीं, उनकी अगली वेब सीरीज के विलेन का ग्रुप है। इसके बाद शायद आइटम नंबर शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – ब्लैक विडो एक्ट्रेस Scarlett Johansson दूसरी बार बनी माँ, जानिए बेटे का नाम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें