होम बॉलीवुड एमएक्स प्लेयर ने रिलीज किया ‘रामयुग’ वेब सीरीज का ट्रेलर, यहाँ देखें

एमएक्स प्लेयर ने रिलीज किया ‘रामयुग’ वेब सीरीज का ट्रेलर, यहाँ देखें

423
0

एमएक्स प्लेयर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रामयुग’ (Ramyug) के ट्रेलर को जारी कर दिया है। यह एक आध्यात्मिक वेब सीरीज है, जो रामायण पर आधारित है। 

‘रामयुग’ (Ramyug) वेब सीरीज को कुणाल कोहली डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी कोशिश राम-रावण की कहानी को नए तरीके से पेश करने की है।

इसके ट्रेलर की शुरुआत सीता के स्वयंवर से होती है, जिसके बाद रामायण को कई घटनाक्रमों को दर्शाया जाता है। इस वेब सीरीज में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का भी जमकर इस्तेमाल किया गया है और किरदारों का वेशभूषा भी काफी अलग है।

इस सीरीज में अनीश जॉन कोक्कन, शिशिर मोहम शर्मा, जतिन सियाल, श्वेता गुलाटी,  दिगनाथ मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा, कबीर दुहन सिंह, विवान भाटेना, नवदीप पल्लापोलु जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेंगे, जो आगामी 6 मई को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – सिनेमाघरों के बजाय हॉटस्टार पर रिलीज होगी अक्षय की फिल्म बेल बॉटम, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें