क्या आप जानते हैं कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल की मदद से हिन्दी सिनेमा में एक अलग पहचान बना चुके रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) एक एक्टर के तौर पर, ऑस्कर में नॉमित फिल्म के जरिए अपने करियर की शुरुआत कर चुके थे।
जी हाँ, इस फिल्म का नाम कर्मा है। अभय चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह शॉर्ट फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। उस दौरान रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) फिल्म स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे।
तभी उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला। बता दें कि 26 मिनट की इस फिल्म में रणबीर के साथ शरत सक्सेना, मिलिंद जोशी, सुशोवन बनर्जी जैसे सितारे भी थे। यह फिल्म एक पिता और बेटे के संबंधों पर आधारित है।
इस फिल्म की कहानी में बेटे को कोर्ट द्वारा सजा-ए-मौत सुनाई जाती है और पिता खुद को असहाय पाता है। फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि इसे भारत की ओर से स्टूडेंट ऑस्कर के लिए भेजा गया।
फिल्म में दिखाया गया है जब एक बेटे को मौत की सजा सुनाई जाती है तो एक पिता कितना बेबस महसूस करता है. सोचता है कि क्या उसे किसी की जान लेने का अधिकार है. इसी की जद्दोजहद को फिल्माया गया है.
इसके कुछ वर्षों के बाद रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ के जरिए 2007 में बड़े पर्दे पर अपने कदम बढ़ाए और तब से एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।
बता दें कि कर्मा फिल्म उस वक्त रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन हाल ही में इस ‘बांद्रा फिल्म फेस्टिवल’ के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें – लोकप्रिय अमेरिकी निर्देशक जेम्स गन भी हैं आमिर की फिल्म ‘लगान’ के दीवाने