स्टार हिन्दी फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग स्किल के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज उनका 45वां जन्मदिन है। बता दें कि उनका जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था।

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की प्रारंभिक पढ़ाई सोनीपत के  मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोटर्स में हुई थी और आगे की बढ़ाई के लिए वह दिल्ली के आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल गए थे। 

स्कूली शिक्षा पूरा करने के बाद, रणदीप ग्रेजुएशन करने के लिए आस्ट्रेलिया के मेलबर्न यूनिवर्सिटी गए थे, जहाँ से उन्होंने मार्केटिंग की डिग्री हासिल की और आगे बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

लेकिन, विदेश में पढ़ाई करना उनके लिए आसान नहीं था और वहाँ अपने खर्चों को पूरा करने के लिए वह ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया करते थे। 

Randeep Hooda

उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ के जरिए, 2001 में की थी। इसके बाद वह राम गोपाल वर्मा की ‘डी’ फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आए।

लेकिन, 2010 में आई वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई फिल्म उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, इमरान हाशमी, प्राची देशाई और कंगना रनौत जैसे स्टार कलाकार थे। 

इसके बाद उन्होंने जन्नत 2’, ‘सरबजीत’, ‘सुल्तान’, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’, ‘रंगरसिया’, ‘हाईवे’ दमदार फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

सरबजीत फिल्म के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। 2016 में आई इस फिल्म में उनके अलावा एश्वर्या राय और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार भी थे।

यह भी पढ़ें – Archie के जरिए 3 स्टार किड्स को लांच करने की तैयारी में हैं जोया अख्तर

पिछला लेखArchie के जरिए 3 स्टार किड्स को लांच करने की तैयारी में हैं जोया अख्तर
अगला लेखअक्षय के Bell Bottom की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन ही कमा लिए इतने करोड़

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here