होम बॉलीवुड नहीं रहे जाने-माने फिल्म समीक्षक राशिद ईरानी

नहीं रहे जाने-माने फिल्म समीक्षक राशिद ईरानी

480
0
Rashid Irani

जाने-माने फिल्म समीक्षत राशिद ईरानी (Rashid Irani) का निधन हो गया। वह 74 साल के थे। बताया जा रहा है कि वह कई बीमारियों से जूझ रहे थे और सोमवार को वह अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए। जहाँ वह अकेले रहते थे।

राशिद ईरानी (Rashid Irani) के करीबी दोस्त के अनुसार, संभव है कि उनकी मौत 30 जुलाई को ही हो गई होगी। क्योंकि बीते शुक्रवार से उन्हें प्रेस क्लब के आस-पास नहीं देखा गया, जहाँ वह हर दिन नाश्ता करते थे। वह अपने बाथरूम में मृत पाए गए।

बता दें कि पिछले साल ईरानी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उनकी तबियत नियमित रूप से खराब रहने लगी। 

Rashid Irani

उनकी मौत की खबर सुनने के बाद, सिनेमा जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

इस कड़ी में करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि राशिद ईरानी की नजर काफी पैनी थी। उन्हें उनके साथ बिताए पल हमेशा याद आएंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।बता दें कि राशिद ईरानी टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और स्क्रॉल लिए लिखा करते थे और मुंबई प्रेस क्लब सोसाइटी के एक स्तंभ माने जाते थे।

यह भी पढ़ें – अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की मुंबई में होने वाली शूटिंग पूरी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें