हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) मंगलवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1974 को हुआ था। उनके पिता रवि टंडन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर थे, वहीं माँ का नाम वीना टंडन था।
बता दें कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) को बचपन से ही फिल्मों से काफी लगाव था और इसी में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
रवीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी। तब वह सिर्फ 17 साल की थीं और फिल्म में उनके साथ सलमान खान थे। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई। इसके बाद दोनों ने ‘अंदाज अपना अपना’ (1994) और ‘कहीं प्यार न हो जाए’ (2000) जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया।
बता दें कि रवीना का नाम कई एक्टरों के साथ जुड़ता रहा है। लेकिन बताया जाता है कि अजय देवगन से वह इस कदर प्यार में डूब चुकी थीं कि जब उन्हें अजय नहीं मिले तो उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की।
लेकिन, अजय ने साफ तौर पर कहा कि यह सिर्फ पब्लिसिटी पाने का तरीका है। बताया जाता है कि अजय को करिश्मा कपूर से प्यार हो गया था। इसलिए उन्होंने रवीना से अपना रिश्ता खत्म कर लिया।। बाद में करिश्मा और रवीना के बीच भी तीखी तकरार देखने को मिली।
बताया जाता है कि अजय देवगन के अलावा रवीना अक्षय और सनी देओल के साथ भी रिश्ते में रहीं। लेकिन अक्षय का दो और एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा था। जिसके बाद रवीना ने उनसे अलग होने का फैसला किया। वहीं, जिद्दी फिल्म के दौरान वह सनी देओल से काफी नजदीक आ गईं, लेकिन सनी पहले से ही शादीशुदा थे। इसलिए इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था।
यह भी पढ़ें – आर्यन केस को लेकर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई