होम बॉलीवुड रिया चक्रवर्ती के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, महाभारत पर आधारित होगी फिल्म

रिया चक्रवर्ती के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, महाभारत पर आधारित होगी फिल्म

398
0
Rhea Chakraborty

फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को हाल ही में द टाइम्स द्वारा मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 का खिताब दिया गया था। बता दें कि यह पुरस्कार किसी महिला को न सिर्फ शारीरिक सुदंरता के आधार पर दिया जाता है, बल्कि यह भी मायने रखता है कि आप उसके बारे में कितना सोचते हैं।

इसी बीच, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर एक और बड़ी खबर है कि एक बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट महाभारत पर आधारित है, जिसमें वह द्रौपदी के रूप में एक बेहद ही खास भूमिका में नजर आएंगी।

Rhea Chakraborty

बताया जा रहा है कि रिया अभी इस ऑफर पर विचार कर रही है और उम्मीद है कि वह इसके लिए हाँ कर देगी।

बता दें कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, रिया की जिंदगी भी काफी कठिन रही और उन पर सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा।

हालांकि, करीब एक साल बाद रिया की जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होने लगी और कुछ महीने से वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।

बता दें कि रिया जल्द ही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ चेहरे फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसके रिलीज की तारीख को कोरोना महामारी के कारण कई बार टाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें – मधुर भंडारकर का मेहुल चोकसी पर फिल्म बनाने का विचार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें