हिन्दी सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में शुमार दिवंगत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज 69वीं जन्मतिथि है। बता दें कि इंडस्ट्री में वह ‘चिंटू’ के नाम से मशहूर थे और उन्होंने अपने कैरियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी।

ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की और 1970 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया। इसके तीन वर्षों के बाद यानी 1973 में आई रोमांटिक फिल्म ‘बॉबी’ से उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ डिम्पल कपाड़िया थीं और इस फिल्म के लिए ऋषि को फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार अपने नाम किया। 

इसके बाद, 1974 में, वह ‘जहरीला इंसान’ में नजर आए। इस फिल्म में उनके अपोजिट नीतू सिंह थीं और ऋषि उन्हें सेट पर खूब परेशान किया करते थे। जिससे नीतू काफी परेशान हो गईं। लेकिन जल्द ही दोनों की तकरार, प्यार में बदल गई और काफी दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 1980 में शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं – रणवीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी।

Rishi

बता दें कि 4 सितम्बर 1952 को मुंबई में जन्मे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), महान फिल्म निर्देशक और अभिनेता राजकपूर के बेटे हैं। उनके भाई रणधीर कपूर, राजीव कपूर, मामा प्रेमनाथ और राजेन्द्रनाथ और चाचा शशि कपूर, शम्मी कपूर सभी फिल्मों में काम करने वाले थे। इस तरह ऋषि को एक्टिंग विरासत के रूप में मिली और उन्होंने अपने रोमांटिक किरदारों से लोगों के दिलों में हमेशा के लिए एक खास जगह भी बनाई।

उन्होंने बॉबी, चांदनी, हिना, अमर अकबर एंथोनी, सरगम, नसीब, प्रेम रोग, कुली, अग्निपथ, कपूर एंड सन्स, मुल्क, द बॉडी जैसी कई ऐतिहासिक फिल्में दी और फिल्मों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 2008 में उन्हें फिल्फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया। बीते साल 30 अप्रैल को कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – देश के कट्टर धार्मिक संगठनों पर जावेद अख्तर का हमला, कहा – आत्मचिंतन करें

पिछला लेखदेश के कट्टर धार्मिक संगठनों पर जावेद अख्तर का हमला, कहा – आत्मचिंतन करें
अगला लेखमणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान घोड़े की मौत, पेटा ने किया केस

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here