होम बॉलीवुड ‘रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

‘रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

449
0
Rocketry

स्टार फिल्म अभिनेता आर. माधवन (R. Madhavan) की आगामी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। 

यह फिल्म वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है और लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान के स्पेशल अपीयरेंस के साथ शुरू होती है, जिसमें वह नंबी यानी आर. माधवन से सवाल पूछ रहे होते हैं।

यह फिल्म आर. माधवन के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें वह मुख्य किरदार अदा करने के साथ-साथ, फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं।

Rocketry

2 मिनट 45 सेकंड के ट्रेलर में वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कहानी को बेहद दमदार तरीके से दिखाया गया है कि वह किस तरीके से काम करते थे और उन्हें किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा। ट्रेलर में माधवन के कुछ दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिलते हैं।

‘रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) फिल्म के ट्रेलर को अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जैसे सिनेमा जगत के कई हस्तियों ने शेयर किया और आर. माधवन को फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें – 52 साल के हुए सिंघम अजय देवगन, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

यह भी पढ़ें – कोरोना वायरस की चपेट में आई आलिया भट्ट, घर पर ही चल रहा इलाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें