दिग्गज फिल्म अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर में हुआ था और वह अहमदाबाद में पले-बढ़े थे।

बता दें कि रोनित रॉय (Ronit Roy) ने कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बंदिनी, अदालत, जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो के अलावा काबिल, 2 स्टेट्स, उड़ान, सैनिक जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 

लेकिन उनके यहाँ तक पहुँचने की राह आसान नहीं थी। रोनित जब मुंबई गए थे, तो उस वक्त उनके पास सिर्फ 6 रुपये 20 पैसे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा करने के लिए बर्तन धोने से लेकर साफ-सफाई तक का काम किया। उस दौरान उन्हें 600 रुपये सैलरी मिलती थी।

होटल में काम के दौरान वह समय निकालकर मॉडलिग करते थे और यहीं से उन्हें एक्टिंग का रास्ता मिला, ऑडिशन दिया और डायरेक्टर दीपक बलराज ने उन्हें फिल्म ”जान तेरे नाम” का ऑफर दिया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग स्किल को काफी सराहा गया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अगले 5 वर्षों तक कोई काम नहीं मिला।

इसके बाद एक्टर को बालाजी प्रोड्क्शन की तरफ शो ‘कमाल’ में मौके मिला और इसके बाद एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वह फिल्मफेयर द्वारा 2 स्टेट्स और उड़ान के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें – ल्द ही चुप फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, गुरु दत्त के जीवन पर आधारित है फिल्म

पिछला लेखजल्द ही चुप फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, गुरु दत्त के जीवन पर आधारित है फिल्म
अगला लेखTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता ने जब किया था चाइल्ड एब्यूज का खुलासा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here