होम बॉलीवुड सायरा बानो की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में हुईं भर्ती

सायरा बानो की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में हुईं भर्ती

462
0

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिवंगत दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) की तबियत काफी खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि दिलीप कुमार की मौत दो महीने पहले ही हुई है और सायरा बानो (Saira Banu) की तबियत खराब होने से सभी फैन्स काफी चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। 

Saira Banu

फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि उनका ऑक्सीजन लेवल काफी लो हो रहा है, जिससे उन्हें साँस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर फिलहाल सभी आवश्यक टेस्ट कर रहे हैं, जिसके बाद भी पता चल पाएगा कि आखिर परेशानी क्या है।

सायरा बानो की उम्र 76 साल है और अपने पति की मौत के बाद वह काफी अकेली हो गईं। उन्हें कोई औलाद नहीं है और बताया जा रहा है कि इन दिनों वह काफी गुमसुम सी रहने लगी हैं। उन्हें दिलीप साहब की याद सताती है और वह लोगों से सिर्फ उनके बारे में ही बातें करती रहती है।

उनके इस खबर को सुनने के बाद, सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगी का शिकार बनी जैकलीन, ईडी की बनी गवाह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें