होम बॉलीवुड सायरा बानो की मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, जानिए अब कैसी है तबियत

सायरा बानो की मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, जानिए अब कैसी है तबियत

417
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री और दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) को बीते दिनों सांस लेने में कठिनाई और हाई ब्लड प्रेशर के कारण, मुंबई के हिन्दूज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

लेकिन, उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है कि नौ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद, उन्हें रविवार को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर वापस आ चुकी हैं। इस खबर की पुष्टि उनके करीबी फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने की। 

Saira Banu

बता दें कि बीते दिनों 77 वर्षीय सायरा बानो (Saira Banu) को लेकर खबर थी कि उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो चुका है, जिस वजह से उन्हें एंजियोग्राफी करवानी होगी, लेकिन सायरा बानो ने एंजियोग्राफी करवाने से मना कर दिया है। साथ ही, यह भी बताया जा रहा था कि वह डिप्रेशन से भी जूझ रही हैं।

लेकिन, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने कहा कि ये खबरें बिल्कुल गलत हैं। सायरा बानो न डिप्रेशन से जूझ रही हैं, न ही उन्होंने एंजियोग्राफी करवाने से मना किया है। 

बता दें कि इस साल 7 जुलाई को महान अभिनेता दिलीप कुमार की उम्र संबंधित बीमारियों के कारण मौत हो गई थी। उन्होंने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी साँस ली।

यह भी पढ़ें – रानू मंडल के जीवन पर बन रही है फिल्म, नजर आएंगी ये अभिनेत्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें