होम बॉलीवुड राधे फिल्म की कमाई से की जाएगी कोरोना पीड़ितों की मदद

राधे फिल्म की कमाई से की जाएगी कोरोना पीड़ितों की मदद

408
0
Radhe

देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है। परिस्थितियों से निपटने के लिए आज समाज के हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं। इनमें सिनेमा जगत से जुड़ी कई हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इसी बीच, सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe : Your Most Wanted Bhai) के निर्माताओं ने बड़ा फैसला किया है कि फिल्म से होने वाली कमाई को वे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए देंगे।

Radhe

सलमान खान फिल्म्स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के तहत बन रहे इस फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक भारत इस समय काफी कठिनई दौर से गुजर रहा है और ऐसे में, अपने दायित्वों को समझते हुए उन्होंने यह फैसला किया है।

निर्माताओं का कहना है कि वह अपने दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजित करने में विश्वास करते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव का भी प्रयास करते हैं। उन्हें विश्वास है कि वह इसमें सफल होंगे।
बता दें कि राधे (Radhe) फिल्म आगामी 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार कलाकार भी हैं। फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – हमेशा सशक्त महिला का किरदार नहीं निभाना चाहती: कोंकणा सेन शर्मा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें