होम बॉलीवुड सलमान ने तुर्की में ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर मचाया...

सलमान ने तुर्की में ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर मचाया जमकर धमाल

376
0

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म से सेट से लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले महीने टाइगर 3 की कास्ट एंड क्रू की पूरी टीम रूस के लिए रवाना हुई थी और दो हफ्ते में शूटिंग पूरी कर वे तुर्की रवाना हुए। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों तुर्की में खूब मस्ती कर रहे हैं और हाल ही में दोनों ने बिजनेसमैन और राजनेता मेहमत नूरी से भी मुलाकात की। 

इसी बीच दबंग खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के लोकप्रिय गाने  ‘जीने के हैं चार दिन’ पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं। 

Salman Khan

बताया जा रहा है कि तुर्की में टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें सलमान ने जमकर धमाल मचाया। वीडियो में सलमान के साथ फैन्स को भी झूमते देखा जा सकता है। 

बता दें कि यह टाइगर फ्रेंचाइची की तीसरी फिल्म है। पहली फिल्म 2012 में ‘एक था टाइगर’ आई थी, फिर 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी। दोनों फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अगली फिल्म 2022 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – ऊपर से नीचे तक कवर्ड ड्रेस में नजर आईं किम कार्दशियन, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें