होम बॉलीवुड Sardar Udham फिल्म से अमोल पाराशर का पहला लुक जारी, भगत सिंह...

Sardar Udham फिल्म से अमोल पाराशर का पहला लुक जारी, भगत सिंह के रूप में आएंगे नजर

469
0

हिन्दी सिनेमा के नए सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की बहुत चर्चित फिल्म  ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। जालियांबाला बाग हत्याकांड के बाद अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने वाले सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित यह फिल्म 16 अक्टूबर को आने वाली है।

निर्माताओं द्वारा बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया था, जिसे फैन्स का काफी प्यार मिला। अबल निर्माताओं ने फिल्म में भगत सिंह का किरदार निभाने वाले अमोल पाराशर (Amol Parashar) के पहले लुक को जारी कर दिया। जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

बता दें कि उधम सिंह, भगत सिंह के काफी करीब थे और वह उन्हें अपना गुरू मानते थे। पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, “मेरे गुरु, मेरे दोस्त, मेरे भाई… मेरे भगत! पेश है @amolparashar, शहीद भगत सिंह के रूप में। मुझे खुशी है कि हमने यह दोस्ती निभाई है अमोल।” 

बता दें कि ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) फिल्म को शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म को रॉनी लाहिरी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अमोल और विक्की के अलावा बनिता संधू, स्टीफन होगन, शॉन स्कॉट, क्रिस्टी एवर्टन जैसे कलाकार भी हैं।

यह भी पढ़ें – कपिल शर्मा शो में कैट के ऊपर सवाल सुनकर शर्माएं विक्की कौशल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें