होम बॉलीवुड सरोज खान की बेटी ने जताई इच्छा, माधुरी दीक्षित करें उनकी माँ...

सरोज खान की बेटी ने जताई इच्छा, माधुरी दीक्षित करें उनकी माँ की कहानी को पर्दे पर नैरेट

413
0
Saroj Khan

लोकप्रिय फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन  भूषण इस प्रोजेक्ट के लिए किसी दूसरे डायरेक्टर की तलाश में हैं।

इस विषय में, सरोज खान (Saroj Khan) की बेटी सुकन्या ने मीडिया को बताया कि कुछ दिनों पहले भूषण कुमार ने फिल्म के राइट्स को पाने के लिए उनसे संपर्क किया था। सरोज के परिवार को लगता है कि भूषण उनके ऊपर बायोपिक बनाने के लिए सही व्यक्ति हैं। क्योंकि, वह काफी तेजी से फिल्म बनाते हैं और वे सरोज की कहानी को जल्द ही पर्दे पर देखना चाहते हैं।

साथ ही, सुकन्या ने माधुरी दीक्षित से अपनी माँ की कहानी को पर्दे पर नैरेट करने की इच्छा जताई है। बता दें कि माधुरी और सरोज के बीच काफी गहरा रिश्ता था। 

सरोज खान का निधन, बीते साल जुलाई में कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गया था। वह 71 साल की थीं।

यह भी पढ़ें – Freddy में लीड रोल निभाएंगे कार्तिक आर्यन, पहली बार एकता कपूर के साथ करेंगे काम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें