होम बॉलीवुड जर्सी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद शाहिद भी काफी उत्साहित, टीम...

जर्सी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद शाहिद भी काफी उत्साहित, टीम को दी बधाई

411
0
National Awards

सोमवार को 2019 में बनी फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Awards) से सम्मानित किया गया। इस दौरान तेलुगू फिल्म जर्सी (Jersey) को अपनी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

इसके अलावा, फिल्म को बेस्ट एडिटर का पुरस्कार भी मिला। इस पुरस्कार को पाने के बाद, फिल्म की टीम काफी उत्साहित है। 

National Awards

बता दें कि इस जर्सी की हिन्दी रीमेक भी बन रही है। जिसमें अभिनेता शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद, उन्होंने भी अपनी खुशी जाहिर की और टीम को इसकी बधाई दी।

शाहिद ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जर्सी की पूरी टीम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Awards) जीतने के लिए अनेकों शुभकामनाएं और अतिरिक्त दबाव के लिए धन्यवाद।”

शाहिद की यह फिल्म भी जर्सी के नाम से रिलीज होगी। फिल्म में वह एक क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे और इसे हिट कराने के लिए उन पर खासा दबाव होगा।

जर्सी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल प्रोडक्शन का काम जारी है। बता दें कि उनकी साउथ फिल्म  ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तहलका मचाया था, जिसमें शाहिद और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। 

लेकिन, कोरोना महामारी से बनी स्थिति के कारण जर्सी से वैसी कमाई की उम्मीद नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें – इंडियन आइडल 12 में ऋषि कपूर को दिया जाएगा ट्रिब्यूट, शूटिंग के दौरान इमोशनल हुईं नीतू कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें