होम बॉलीवुड शर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई में दर्ज कराई शिकायत

शर्लिन ने राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई में दर्ज कराई शिकायत

671
0

फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने हाल ही में बिजनेसमैन राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए मामला दर्ज करवाई है।

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने बयान में कहा, ‘मैं अपनी कानूनी टीम के साथ राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के लिए जुहू पुलिस स्टेशन गई थी।’

वह आगे कहती हैं, ‘लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवा कर आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते हैं, उन्हें चूना क्यों लगाते हैं? आप उनको टोपी क्यों पहनाते हैं? क्या यह होता है एथिकल बिजनेस?’’ 

बता दें कि कुंद्र के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद शर्लिन उनपर लगातार हमलावर रही हैं। उनका आरोप है कि राज कुंद्रा ने उन्हें काम के लिए बुलाया थाl हालांकि टेक्स्ट मैसेज पर बहस होने के बाद बिना बताए वह उनके घर आ गए थे और उन्हें किस करना शुरू कर दिया थाl 

शर्लिन ने इसका विरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक विवाहित व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहती। इसपर कुंद्रा ने कहा था कि शिल्पा शेट्टी के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए हैं और वह इसे लेकर वह काफी दुखी हैं।

यह भी पढ़ें – अनन्या ने लाल लहंगे में ढाया कहर, पागल हो रहे फैन्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें