होम बॉलीवुड श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के पहले गाने का फर्स्ट लुक किया...

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के पहले गाने का फर्स्ट लुक किया जारी, देखें

521
0

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ (Rosie: The Saffron Chapter) के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

यह फिल्म अगले साल 14 जनवरी को रिलीज होगी। इसी बीच श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पलक तिवारी (Palak Tiwari) के पहले गाने की झलक पेश की है और इसे लेकर वह काफी गर्व महसूस कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि गाना 30 अक्टूबर को रिलीज होगा। गाने का नाम ‘बिजली-बिजली’ है। गाने को हार्डी संधु ने आवाज दी है और इसे अरविंद खैरा ने निर्देशित किया है। जबकि संगीत बी प्राक का है। 

बता दें कि ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ (Rosie: The Saffron Chapter) फिल्म को विवेक ओबराय के मेगा एंटरटेनमेंट, मंदिरा एंटरटेनमेंट और प्रेरणा वी अरोरा द्वारा मिल कर बनाया जा रहा है। फिल्म को विशाल रंजन मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में अरबाज खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – अगले महीने शादी कर सकते हैं विक्की-कैटरीना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें