होम बॉलीवुड सोनू सूद के फैन ने बनाया सिम कार्ड पर तस्वीर, एक्टर ने...

सोनू सूद के फैन ने बनाया सिम कार्ड पर तस्वीर, एक्टर ने कहा – 10 जी

407
0

फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के कई ठिकानों पर बीते दिनों आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की गई। लेकिन तमाम कठिनाइयों के बावजूद एक्टर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने हजारों बेसहारा लोगों की मदद कर, मानवता की एक नई मिशाल कायम की और उनके चाहने वाले करोड़ों हैं।

सोनू के फैंस नए-नए अंदाज में उन्हें गिफ्त  भेज कर आभार जताते रहते हैं। इसी बीच एक फैन ने एक छोटे से सिम कार्ड पर सोनू के चेहरे को बनाया है। जिसे देखने के बाद उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करने से वह खुद को रोक नहीं पाए। 

सोमिन नामक शख्स के आर्टवर्क को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘फ्री 10 जी नेटवर्क’।

इस आर्टवर्क की तारीफ सिर्फ सोनू ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी कर रहे हैं। इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘आपके मदद करने का नेटवर्क उससे भी तेज है’, तो दूसरे ने लिखा ‘यह दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क है’।

यह भी पढ़ें – केसीबी 13: कोलकाता की दिव्या ने 12.5 लाख के प्रश्न पर छोड़ा गेम, क्या आपको पता है जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें