फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के कई ठिकानों पर बीते दिनों आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए। आयकर विभाग का दावा है कि एक्टर ने 20 करोड़ टैक्स की चोरी की है और उनके पास इसके पुख्ता सबूत है। 

लेकिन, सोनू सूद (Sonu Sood) इससे डरे नहीं और कहा कि समय आने पर लोगों को सच का पता चल जाएगा और लोगों की मदद के लिए वह परिचित जज्बे के साथ लौटे। उन्होंने बुधवार को एक जरूरतमंद शख्स को अस्पताल से डिस्चार्ज कराया। 

बता दें कि उस शख्स के किसी करीबी ने ट्विटर पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने की अपील की थी। जिसके बाद सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘बॉस आपका काम कर दिया गया है। मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर पहुँचा दिया गया है’। पोस्ट में उन्होंने सूद फाउंडेशन और इलाज इंडिया को भी टैग किया है।

Sonu Sood

बता दें कि बीते दिनों सोनू ने मीडिया से कहा था, ‘सब कुछ प्रोसेस में है और सबके सामने है। हमने आयकर विभाग की टीम को पूरी जानकारी दे दी है। वे अपना काम करेंगे और हम अपना। यदि आप मुझे गुजरात, राजस्थान, पंजाब में बुलाते हैं, तो मैं ब्रांड अंबेसडर भी बन जाऊंगा।’

बता दें कि आयकर विभाग के दावा है कि जाँच में उन्हें 20 फर्जी एंट्री का पता चला है। 21 जुलाई 2020 से अभी तक उनके चैरिटी फॉउंडेशन ने लगभग 18.94 करोड़ रुपये डोनेशन के रूप में जमा हुए हैं, जिसमें से लगभग 1.9 करोड़ रुपये कई राहत कार्यों में खर्च किए गए, जबकि 17 करोड़ अब भी पड़े हुए हैं। साथ ही, यह भी दावा किया गया है सोनू ने FCRA का उल्लंघन करते हुए इस चैरिटी फाउंडेशन में 2.1 करोड़ रुपए जमा किए।

यह भी पढ़ें – वायकॉम स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन कई फिल्मों के निर्माण के लिए आए साथ

पिछला लेखवायकॉम स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन कई फिल्मों के निर्माण के लिए आए साथ
अगला लेखजन्मदिन को खास तरीके से मनाने के लिए पत्नी दिशा के साथ मालदीव पहुँचे राहुल वैद्य

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here