कोरोना महामारी के दौरान हजारों बेसहारा लोगों की मदद करने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने बीते दिनों छापेमारी की। विभाग का दावा है कि एक्टर ने करीब 20 करोड़ रुपए टैक्स की चोरी की है।
आयकर विभाग ने सोनू सूद (Sonu Sood) के मुंबई के अलावा लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के बाद कई लोग उनके बचाव में आ गए और कई लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
इसी बीच, सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर एक प्रेरक पोस्ट किया, जिसमें वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।”
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आपको हमेशा अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं होती है। वक्त बताएगा। मैंने खुद से पूरी मजबूती और दिल से लोगों की सेवा करने का वादा किया था। मेरे फाउंडेशन का हर पैसा एक अनमोल जिंदगी को बचाने और जरूरतंदों की मदद में लगा है। साथ ही, कई मौके पर, मैंने ब्रांड्स के विज्ञापन की फीस को मानवीय कारकों में लगाने पर बढ़ावा दिया, ताकि हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करते रहें।”
उन्होंने आगे लिखा कि वे इन दिनों कुछ मेहमानों की सेवा में थोड़ा व्यस्त हैं। जिसकी वजह से वह आपकी सेवा नहीं कर पा रहे हैं। वह फिर से पूरी विनम्रता के साथ वापस आ रहे हैं। लोगों की सेवा में, पूरी जिंदगी के लिए।
उन्होंने अंत में लिखा, “कर भला, हो भला। अंत भले का भला। मेरी यात्रा जारी है… जय हिंद।”
यह भी पढ़ें – शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता को हग और किस करते हुए शेयर की तस्वीरें, वायरल