बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस खबर के बाद, उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज को एक बार फिर से टाल दिया गया। 

बता दें कि सूर्यवंशी (Sooryavanshi) फिल्म पहले 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इसके पीछे मूल कारण अक्षय कुमार की तबियत और महाराष्ट्र में लॉकडाउन को फिर से लागू करने को माना जा रहा है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, सभी सिनेमाघरों को महीने भर के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही, देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना का असर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका सीधा असर फिल्मों की कमाई पर होता।

Sooryavanshi

सूर्यवंशी फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अक्षय एटीएस चीफ की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन का भी कैमियो रोल होगा।

पहले यह फिल्म 24 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया। 

बता दें कि इससे पहले हाथी मेरे साथी, बंटी और बबली 2, चेहरे जैसी फिल्मों को टाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें – द इंटर्न में ऋषि कपूर की जगह लेंगे अमिताभ बच्चन, पक्की हुई खबर

पिछला लेखद इंटर्न में ऋषि कपूर की जगह लेंगे अमिताभ बच्चन, पक्की हुई खबर
अगला लेख50 के हुए संजय सूरी, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here