कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है और कई कलाकारों के लिए अपने घर को चलाना कठिन हो गया है। अब खबर है कि सीनियर एक्ट्रेस सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) को भी काम न मिलने और तबियत खराब रहने के कारण कई आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ रहा है।
‘शापित’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी कई फिल्मों काम करने वाली 85 वर्षीय सुनीता शिरोल (Sunita Shirole) ने अपनी स्थिति को देखते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
उन्होंने मीडिया से कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान मेरी सारी सेविंग्स खत्म हो गई। मुझे किडनी में संक्रमण और घुटने में तेज दर्द के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। एक बार हॉस्पिटल में गिर जाने के कारण मेरा बायां पैर टूट गया। इस वजह से मुझे काफी कठिन दौरा से गुजरना पड़ रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण मैं तीन महीने तक किराया नहीं दे सकी। मैं अभी नुपूर अलंकार के घर पर रह रही हूँ। मैं उनकी आभारी हूँ। मैं काम शुरू करना चाहती हूँ, क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत है। मेरी मदद कीजिए।’
यह भी पढ़ें – जानिए ट्विटर पर क्या सिद्ध करने की बात कर रहे हैं महानायक अमिताभ बच्चन