जाने-माने गायक सुरेश वाडेकर (Suresh Wadkar) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 7 अगस्त 1955 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था।

बता दें कि सुरेश वाडेकर (Suresh Wadkar) को बचपन से ही गाने का काफी शौक था और उन्होंने महज 7 वर्ष की अवस्था में संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी।

आगे चल कर, अपनी आवाज के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने हिन्दी के अलावा मराठी और भोजपुरी जैसे कई भाषाओं में गाने गाए। 

बताया जाता है कि एक बार वाडेकर के लिए धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का रिश्ता आया था, लेकिन इस रिश्ते को उन्होंने ठुकरा दिया।

यह बात तब की है जब वाडेकर, एक गायक के तौर पर देश में अपनी एक खास पहचान बना चुके थे। तब माधुरी का परिवार, उनके यहाँ शादी का रिश्ता लेकर आया। 

Suresh Wadkar

बता दें कि माधुरी को भी शुरू से ही नृत्य और संगीत से खास लगाव था। इस लिहाज से यह रिश्ता परफेक्ट था। साथ ही, सुरेश को, माधुरी काफी पसंद भी आई।

लेकिन, सुरेश का परिवार इस रिश्ते के आड़े आ गए। कहा जाता है कि माधुरी उस समय काफी दुबली-पतली थीं, इसलिए सुरेश के परिवार ने इस रिश्ते को मना कर दिया।

बता दें कि  1977 में पहेली फिल्म के ‘वृष्टि पड़े टापुर टुपुर’ गाने से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सुरेश ने आगे लता मंगेशकर के साथ मिल कर कई सुपरहिट गाने गाए।

इसमें  ‘मेघा रे मेघा रे’, ‘सीने में जलन’, ‘मैं हू प्रेम रोगी’, ‘छोड़ आए हम’, ‘चप्पा चप्पा चरखा चले’ जैसे कुछ चुनिंदा गाने हैं।

यह भी पढ़ें – दिशा ने बिकनी में किया फोटो शेयर, टाइगर ने कही ये बात

पिछला लेखदिशा ने बिकनी में किया फोटो शेयर, टाइगर ने कही ये बात
अगला लेखसाउथ सुपरस्टार Mammootty ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, बेटे ने लिखा खास मैसेज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here