होम बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की याद में लांच किया गया वेबसाइट

सुशांत सिंह राजपूत की याद में लांच किया गया वेबसाइट

590
0
sushant singh

आज हिन्दी सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि है। बता दें कि पिछले साल 14 जून को उन्होंने मुम्बई स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर काफी विवाद हुआ था।

उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके प्रशंसकों द्वारा एक वेबसाइट को लांच किया गया है, जहाँ आप उनकी जिंदगी के बारे में गहराई से जान सकते हैं। www.ImmortalSushant.com नाम के इस वेबसाइट को शुरू करने में उनके परिवार के लोगों ने पूरी मदद की है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के मामले में उनकी प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया गया और मामले में उन्हें जेल भी जानी पड़ी।

Sushant Singh

उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने इस साल सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में रिया और उनके भाई शौमिक समेत 33 अभियुक्तों के खिलाप एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी और मामले की जांच अभी भी जारी है। 

बता दें कि मामले की शुरुआती जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने 50 से भी अधिका फिल्ममेकर, डायरेक्टर और अन्य हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया था और सुशांत को डिप्रेशन का शिकार बताते हुए उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया था।

जिसके बाद, उनके परिवारवालों ने इस जांच पर अविश्वास जताते हुए, मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। जिसके बाद, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें – गोरापन, सुंदरता का पैमाना नहीं: अविका गौर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें