होम बॉलीवुड तापसी ने की नई पारी की शुरुआत, शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

तापसी ने की नई पारी की शुरुआत, शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

450
0
Taapsee Pannu

स्टार फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही एक नई पारी की शुरुआत करने वाली हैं। दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्होंने ‘सुपर 30’, ‘पीकू’, ‘सूरमा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके प्रांजल खंढडिया के साथ मिल कर ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ (Outsiders Films) नाम के अपने प्रोडक्शन हाउस को शुरू किया है।

इसके तहत उनका उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मौका देकर, उनके सपनों को उड़ान देना है।

इस विषय में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने पोस्ट में लिखती हैं कि पिछले साल सिनेमा में काम करते हुए उन्हें एक दशक हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने तरीके से जिंदगी को जीना सीखा था।

वह आगे कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी पब्लिक फिगर बन जाएंगी। वह इस सफर में मददगार सभी लोगों के प्रति आभारी हैं।

Taapsee Pannu

तापसी कहती हैं कि अब नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का समय है, क्योंकि बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है। उन्हें लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है। वह वह सर्वश्रेष्ठ देने का वादा करती हैं।

बता दें कि वह जल्द ही लूप लपेटा, रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठू जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

वह हाल ही में हसीन दिलरुबा फिल्म में नजर आई थी। लोगों को यह थ्रिलर फिल्म काफी पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें – ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान एक साथ डांस करते दिखे आमिर खान-किरण रॉव, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें