होम बॉलीवुड ‘ऑस्कर’ पहुँची फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’, जानिए किस कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

‘ऑस्कर’ पहुँची फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’, जानिए किस कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

474
0
The White Tiger

हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म द व्हाइट टाइगर (The White Tiger) का नॉमिनेशन बाफ्टा के बाद आखिरकार ऑस्कर में हो ही गया। सोमवार को जारी 93वें एकेडमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट में, द व्हाइट टाइगर फिल्म को अडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।

इस बार ऑनलाइन ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने किया है। बता दें कि द व्हाइट टाइगर फिल्म 22 जनवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म के लेखक और निर्देशक रमीन बहरानी  हैं, जिन्हें ऑस्कर के बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

The White Tiger

इस फिल्म में आदर्श गौरव, प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस केटेगरी में ऑस्कर जीतने के लिए द व्हाइट टाइगर ((The White Tiger) को बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफिल्म, द फादर, नोमैडलैंड और वन नाइट इन मायामी  जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ना होगा।

बता दें कि इससे पहले द व्हाइट टाइगर के लिए आदर्श गौरव को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (BAFTA) की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नामांकन मिल चुका है।

यह भी पढ़ें – अवतार बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, यहाँ जानिए दुनिया की सबसे सफल फिल्मों के बारे में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें