होम बॉलीवुड टाइगर श्रॉफ का यह है असली नाम, जानें उनके बारे में खास...

टाइगर श्रॉफ का यह है असली नाम, जानें उनके बारे में खास बातें!

802
0
Tiger Shroff

हिन्दी सिनेमा के सबसे उभरते सितारों में से एक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 2 मार्च 1990 को अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर हुआ था। आज बहुत ही कम लोगों को पता है कि उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। 

बचपन में, जैकी श्रॉफ उन्हें टाइगर कहते थे, क्योंकि उनकी डाइट काफी अच्छी थी और धीरे-धीरे यही नाम उनका पहचान बन गया। बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है। वह बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर के सबसे खास दोस्तों में से एक है। यह दोनों बचपन से दोस्त हैं।

Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर ने न सिर्फ फिल्मों में साथ काम किया बल्कि यह दोनों एक ही स्कूल में क्लासमेट भी रहे हैं। अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से अपनी स्कूलिंग करने के बाद, टाइगर ने आगे की पढ़ाई के लिए अमेटी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया।

बता दें ताइक्वांडो में महारत हासिल करने वाले टाइगर को ब्लैक बेल्ट भी मिल चुका है। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2014 में, हीरोपंती से की थी। 

इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन थी, जो उनकी भी पहली फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला। इसके बाद टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर के साथ बागी में नजर आए। उनकी यह फिल्म भी काफी सफल हुई। 

उनके कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘वॉर’ है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 

टाइगर श्रॉफ का नाम लंबे समय से अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ जुड़ा है। दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने संबंधों के बारे में मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं की।

यह भी पढ़ें – आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक-दूसरे से हुए अलग, चाहने वालों का टूटा दिल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें