फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित  फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मई में अमेजन प्राइम वीडियो पर  21 मई  2021 को 240 देशों में रिलीज होगी। 

बता दें कि ‘तूफान’ (Toofan) फिल्म को ROMP पिक्चर्स के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। ‘तूफान’ में फरहान अख्तर एक बॉक्सर की भूमिका में होंगे। फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल,सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Toofaan

अमेजन प्राइम वीडियो के कंटेंट डायरेक्टर और हेड  विजय सुब्रमण्यम ने मीडिया को बताया, “हमारी भारत यात्रा में एक्सेल एंटरटेनमेंट एक महत्वपूर्ण पार्ट रहा है और हमारे और उनके रिश्ते लंबे समय से चले आ रहे हैं। इस रिश्ते को हमने बेहद संजीदगी से संजोकर रखा। इस यात्रा का अगला रोमांचक पड़ाव फिल्म तूफान है। हम अपने दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” 

वह आगे कहते हैं, “तूफान एक प्रेरणादायक फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति के जूनून की कहानी को बेहद आकर्षक तरीके से पेश किया गया है। इस फिल्म से सीख मिलती है कि जिंदगी में आनेवाली मुश्किलों के खिलाफ सामना करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि फिल्म डायरेक्टर राकेश के अनोखे तरीके से कहानी बयां करने का अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा। फरहान की दमदार एक्टिंग वाली ‘तूफान’ हम अपने दर्शकों के लिए मई में रिलीज करने जा रहे हैं।”

वहीं, एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बताया,  “एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नई और हार्ट टचिंग स्टोरी पर फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में ‘तूफान’ एक प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा हैं, जो बॉक्सिंग पर आधारित है। फिल्म में सड़क छाप गुंडे की कहानी, उसके पतन और जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों से लड़, सफलता पाने की कहानी है। लंबे समय से चली आ रही अमेजन प्राइम वीडियो के साथ की साझेदारी अब तक शानदार रही है।  ‘तूफान’ का वर्ल्ड लेवल प्रीमियर भी बेहद शानदार होने वाला है।”

यह भी पढ़ें – दिव्यांग फैन को देख भावुक हुए टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, हर तरफ हो रही तारीफ

पिछला लेखदिव्यांग फैन को देख भावुक हुए टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, हर तरफ हो रही तारीफ
अगला लेखअमिताभ बच्चन को मिलेगा ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ अवॉर्ड, होंगे पहले भारतीय

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here