होम बॉलीवुड लोगों की परवाह किए बगैर मैं अपना रास्ता खुद चुनती हूँ –...

लोगों की परवाह किए बगैर मैं अपना रास्ता खुद चुनती हूँ – विद्या बालन

402
0
Vidya Balan

स्टार फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शेरनी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म आगामी 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

अमित मसुर्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह एक फॉरेस्ट ऑफिसर के रूप में नजर आने वाली हैं।

बता दें कि विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

इस विषय में वह बताती हैं कि उनकी कोशिश हमेशा रूढ़िवाद को तोड़ने की रही है और एक एक्टर के तौर पर वह हमेशा यह प्रयास करती रहेंगी।

Vidya Balan

उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई कहता है कि एक एक्टर के तौर वह छोटी या मोटी हैं, तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। वह जैसी भी हैं, खुद को बदल नहीं सकती हैं और वह अपना रास्ता खुद से चुन सकती हैं।

विद्या का मानना है कि अपने काम को लेकर वह हमेशा अपने जुनून को पहचानती हैं। क्योंकि, वह खुद को बदल नहीं सकती हैं। वह रोल्स को हमेशा अपने हिसाब से चुनती हैं और करियर में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं।

बता दें कि विद्या ने एक टीवी एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ‘हम पांच’ से कर दिया था। उनके जीवन की पहली फिल्म परिणीता थी, जो 2005 में आई थी।

इसके बाद उन्होंने अपने जीवन में भूल भुलैया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, पा, कहानी, मिशन मंगल, तुम्हारी सुलू, शंकुंतला देवी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें – फिल्म मेकर आयशा सुल्ताना पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें