होम बॉलीवुड विद्युत जामवाल ने ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद तीसरी बार मिलाया...

विद्युत जामवाल ने ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद तीसरी बार मिलाया कुमार मंगत से हाथ

417
0

हिन्दी सिनेमा के सबसे उम्दा एक्शन हीरो माने जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammal) हाल ही में सनक फिल्म में नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

इसी बीच विद्युत जामवाल (Vidyut Jammal) के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर है। दरअसल, एक्टर ने ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) और ‘खुदा हाफिज 2’ (Khuda Haafiz 2) के बाद तीसरी बार पैनोरमा स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है। 

बताया जा रहा है कि निर्माता खुदा हाफिज की अपार सफलता से काफी उत्साहित हैं और वे विद्युत जामवाल के साथ एक और फिल्म में काम करना चाहते हैं। हालांक, अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई है। 

इस विषय में पैनोरमा स्टूडियोज के कुमार मंगत कहते हैं कि विद्युत के साथ काम करना एक सुखद अनुभव है। लोगों को खुदा हाफिज फिल्म काफी पसंद आई और उन्हें इसके सीक्वल का इंतजार है। अब एक्टर के साथ तीसरी बार काम करने को लेकर उन्हें काफी खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें – चिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे फैन के लिए दिखाई दरियादिली, उठाया पूरा खर्च

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें