आज हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म  28 जून 1973 को हुआ था। जन्मदिन के मौके पर उन्हें चारों ओर से काफी बधाइयां मिल रही हैं।

बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपने सिगिंग कैरियर की शुरुआत 1994 में की। उनके बैंड का नाम पैंटाग्राम था, जिसकी शुरुआत उन्होंने सिर्फ चार लोगों के साथ मिल कर की थी। धीरे-धीरे उनका ग्रुप इंडस्ट्री में पूरी तरह से छा गया और उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई।

बता दें कि उनके कैरियर का पहला गाना ‘प्यार में कभी-कभी’ थी, जो सुपरहिट साबित हुआ। 

इसके बाद, उन्होंने शेखर के साथ मिल कर इंडस्ट्री में जो अपनी छाप छोड़ी, वहां तक पहुँचना हर किसी की बात नहीं है। आज जब भी विशाल का नाम हमारी जुबान पर आता है, शेखर का नाम आना स्वाभाविक है। वे लंबे अरसे से लोगों के सामने एक से बढ़ कर एक गाने पेश कर रहे हैं। 

वैसे तो विशाल ने अपने कैरियर में कई गानों को अपनी आवाज दी है और खूब सुर्खियां बटोरी है। लेकिन, आज वह उनके कुछ चुनिंदा गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी काफी लोकप्रिय है।

Vishal Dadlani

बता दें कि बैंग-बैंग में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की हॉट जोड़ी नजर आई थी। इस फिल्म का ‘तू मेरी’ गाना काफी लोकप्रिय हुआ था, इस गाने को विशाल ने ही आवाज दी थी।

विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने ऋतिक के ही एक ओर फिल्म वॉर के सुपरहिट गाने ‘जय जय शिवशंकर’ को बेनी के साथ मिल कर गाया था। इस गाने ने तो सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

वहीं, प्रियंका चोपड़ा की 2014 में आई सुपरहिट फिल्म मैरी कॉम में ‘जिद्दी दिल’ को अपनी दमदार आवाज दी थी, जो काफी वायरल हुआ।

इसके अलावा उन्होंने ‘एक अजनबी, द डर्टी पिक्चर, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, रा-वन, शब्द, स्लाम-नमस्ते, टशन, तीस मार खान, हैट्रिक, नॉक आउट, लंदन ड्रीम्स, कुर्बान, ‘कमीने’, दोस्ताना, कांटे ,कहानी, अनजाना-अंजानी जैसी कई फिल्मों में शेखर के साथ मिलकर काम किया है।

यह भी पढ़ें – आज है हिन्दी सिनेमा के महान संगीतकार आरडी बर्मन की 82वीं जयंती, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

पिछला लेखआज है हिन्दी सिनेमा के महान संगीतकार आरडी बर्मन की 82वीं जयंती, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें
अगला लेखइरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here