होम बॉलीवुड क्या ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन को टक्कर देंगे बाहुबली प्रभास? जानिए...

क्या ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन को टक्कर देंगे बाहुबली प्रभास? जानिए पूरी खबर

874
0
WAR

2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ (WAR) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में टाइगर श्राफ और ऋतिक रोशन पहली वार पर्दे पर साथ में नजर आए थे। दमदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

इसी बीच, ‘वॉर 2’ को लेकर खबरों का बाजार अब गर्म है और बताया जा रहा है  ‘वॉर 2’ पहली फिल्म से भी ज्यादा दमदार होगी।

कहा जा रहा है कि वॉर (WAR) के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन और प्रभास को इस एक्शन फिल्म में साथ लाने का फैसला किया है। 

 

WAR

जैसा कि वॉर में खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले टाइगर श्रॉफ के किरदार की मौत हो गई है। ऐसे में अब प्रभास एक धांसू विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो पहली बार प्रभास और ऋतिक किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।

प्रभास और ऋतिक, दोनों ही सिनेमा के बड़े नाम है। एक ओर जहाँ ऋतिक रोशन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में नजर आएंगे, तो दूसरी ओर प्रभास की अगली फिल्म राधे- श्याम होगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट पूजा हेगड़े होंगी। इसके अलावा प्रभास आदिपुरुष  और सल्लार में भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – सुपरस्टार प्रभास के इस फिल्म में शामिल हुए सनी सिंह और कृति सेनन, दिखेंगे सैफ अली खान भी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें