होम बॉलीवुड पहली बार विलेन की भूमिका में दिखेंगी यामी गौतम, शुरू की A...

पहली बार विलेन की भूमिका में दिखेंगी यामी गौतम, शुरू की A Thursday की शूटिंग

500
0
Yami Gautam

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी आगामी फिल्म ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा हैं और इसे लिखा भी उन्होंने ही है।

इस फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) के अलावा, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया और माया सारा भी हैं। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज : अविस्मरणीय घटनाओं की एक श्रृंखला आपके रास्ते में आने वाली है, यह सब ‘ए थर्सडे’ में होगा।”

बता दें कि फिल्म में, यामी गौतम ने नैना जायसवाल के रूप में विलेन की भूमिका निभाने वाली हैं, जो एक प्ले स्कूल की शिक्षिका हैं और 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैं। यामी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर से की थी।

Yami Gautam

इसके बाद वह उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक और गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्मों में नजर आईं।

अब वह पहली बार बड़े पर्दे पर विलेन के रूप में नजर आने वाली हैं। देखने वाली बात होगी कि उनका यह अवतार लोगों को कितना पसंद आता है।

अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह ‘भूत पुलिस’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान होंगे।

यह भी पढ़ें – सिनेमाघरों पर चला Roohi का जादू, पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें