होम बॉलीवुड 67 साल के हुए बोनी कपूर, जानिए उनके बारे में खास बातें

67 साल के हुए बोनी कपूर, जानिए उनके बारे में खास बातें

291
0

हिन्दी सिनेमा जगत के लोकप्रिय निर्माता बोनी कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उनका जन्म  11 नवंबर 1955 को मेरठ में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में मिस्टर इंडिया, नो एंट्री, जुदाई और वांटेड जैसे कई सफल फिल्में दी. 

बता दें कि उन्होंने पहले मोनी शौरी कपूर से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे थे- अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. इसके बाद बोनी ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी से साल 1996 में शादी कर ली थी. बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को दो बेटी हुई- जान्हवी कपूर और खुशी कपूर. बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी काफी अनोखी है. इससे जुड़ा एक किस्सा हम आपको आज बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको ये बताएंगे कि बोनी कपूर की वो कौन सी एक आदत थी जिससे न केवल श्रीदेवी बल्कि उनकी बेटी जान्हवी कपूर भी परेशान थीं. इस आदत को छुड़वाने के लिए श्रीदेवी ने क्या किया आइए जानते हैं.

बोनी कपूर की सिगरेट पीने की आदत से सभी थे परेशान एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने बताया था कि ‘एक बार बोनी कपूर की नशे की लत की वजह से श्रीदेवी अपनी जान जोखिम में डाल ली थी. कई साल पहले बोनी कपूर को सिगरेट की ऐसी आदत थी कि वो छोड़ नहीं पा रहे थे. श्रीदेवी और जान्हवी उनकी आदत से परेशान हो चुके थे. खुशी और जान्हवी अलग अलग तरीका अपनाकर अपने पिता को इस आदत से छुटकारा दिलाना चाहते थे, लेकिन कुछ काम नहीं आया.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें