शुक्रवार को बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने अपने निशाने पर ले लिया और वे एक्टर को लगातार बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, लोगों की नाराजगी की वजह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक पुरानी तस्वीर है। जिसे देख इस कदर भड़के कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #BoycottShahRukhKhan ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के पीछे पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने यह तय किया है कि तालिबान की सरकार में किस शख्स को शामिल किया जाए।
वहीं, पाक की पीएम इमरान खान ने भी तालिबान को मान्यता देने की बात की थी और तालिबान को मजबूत होते देख भारत के लिए चिंता की लकीरें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच शाहरुख का एक पुराना फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस तस्वीर में उन्हें इमरान खान के साथ देखा जा सकता है। इस फोटो में शाहरुख खान, इमरान की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं और इमरान खान ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ हैं।
लेकिन, उनकी यह फोटो उस दौर की है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कुछ अच्छे थे और इमरान उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी नहीं थे। लेकिन कई लोगों का कहना है कि शाहरुख भारत में रहने के बावजूद पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और वे उनकी अगली फिल्म पठान को फ्लॉप करा कर रही मानेंगे।
वहीं, एक ओर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रोल के निशाने पर हैं, तो दूसरी और उन्हें हॉटस्टार एड वीडियो के लिए काफी सराहा जा रहा है। खुद सलमान खान ने ओटीटी पर शाहरुख खान का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें – Khatron Ke Khiladi 11 बना नंबर वन शो