होम वायरल न्यूज़ ब्रह्मास्त्र के टीजर में देखने को मिली मौनी रॉय की खतरनाक लुक

ब्रह्मास्त्र के टीजर में देखने को मिली मौनी रॉय की खतरनाक लुक

443
0

ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं। जिन्होंने हाल ही में शादी रचाई थी। 

इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के मेगास्टार नागार्जुन और मौन राय जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं।

यह फिल्म इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के नए टीजर को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि फिल्म का पूरा ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के टीजर को साझा करते हुए अयान मुखर्जी ने लिखा,  “आज की खास तारीख पर एक स्पेशल वीडियो। ट्रेलर के लिए 15 दिन बचा है। फिल्म रिलीज के लिए 100 दिन बाकी है। यह जवानी है दिवानी है के आज 9 साल पूरे। और हां, हमारी कमांडर इन चीफ सृति का बर्थडे भी है।” 

बता दें कि फिल्म के टीजर में रणबीर, आलिया, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय, सभी की झलक देखने को मिलती है। इस दौरान मौनी रॉय की आँखों में लाल ज्वाला देखने को मिलती है, तो नागार्जुन की आंखों में नीली शक्ति देखने को मिलती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें