सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली झलक पेश की है। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं।
बता दें कि इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित करने वाले हैं। बिग बी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले को रिलीज करते हुए लिखा है, ‘ब्रह्मास्त्र को दुनिया के साथ साझा करने की हमारी यात्रा अंततः शुरू हो रही है! प्यार, रोशनी और आग। कल आएगा ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर।’ इस तरह अमिताभ बच्चन ने फैन्स के इंतजार को खत्म कर दिया है और कल फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज होने जा रहा है।
बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। फिल्म अगले साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है।
यह भी पढ़ें – नेटफ्लिक्स पर आएगी तापसी की लूप लपेटा