होम बॉलीवुड बंटी और बबली के पहले सीक्वल के मुकाबले फीका रहा बंटी और...

बंटी और बबली के पहले सीक्वल के मुकाबले फीका रहा बंटी और बबली 2 का असर!

467
0

19 नवंबर को रिलीज हुई रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर बंटी और बबली 2 से मेकर्स द्वारा कई उम्मीदें लगाई जा रही थी पर मूवी की धीमी ओपनिंग से सबकी मेहनत पर पानी फिरते हुए दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 3 से 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है. फिल्म के रिलीज के पहले बंटी और बबली 2 से पहले सीक्वल के मुकाबले उसके और ज्यादा लोकप्रिय होने की संभावनाएं जताई जा रहे थे हालांकि अब भी उम्मीदें कायम है क्योंकि वीकेंड होने के चलते लोग अपने मनोरंजन के लिए फिल्में देखते हैं. जनता तुम पर कितना प्यार बस आएगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसके रिव्यू कैसे आ रहे हैं. आपको बता दें ये फिल्म  अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी वाली बंटी और बबली की सीक्वल है इसमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ दिखाई दे रहीं हैं.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें