होम मनोरंजन बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही “बंटी और बबली -2”

बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही “बंटी और बबली -2”

463
0

अभिनेता सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म को बीते 19 नवंबर को रिलीज किया गया था, लेकिन शुरू से ही इसकी कमाई की रफ्तार धीमी रही है. फिल्म ने जहां पहले दिन 2.60 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ और तीसरे दिन 3.20 करोड़ की कमाई की थी तो अब चौथे दिन भी इसने करीब एक करोड़ का बिजनेस किया है।

‘बंटी और बबली 2’ की कमाई के चौथे दिन का हालांकि ऑफिशियल आंकड़ा अभी नहीं आया है, लेकिन फिल्म के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा रहा है कि इसने सोमवार यानी चौथे दिन करीब एक करोड़ का कारोबार किया होगा. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म 10 करोड़ कमाई के आस-पास पहुंच गई है. मेकर्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीद थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक अब तक फिल्म का प्रदर्शन रहा नहीं है।

‘बंटी और बबली 2’ को दुनियाभर में 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. गौरतलब है कि ‘बंटी और बबली 2’ साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में देखे गए थे. फिल्म की कमाई तकरीबन 63.34 करोड़ रुपये रही थी. फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – राजकुमार ने सीटी बजाकर किया पत्रलेखा स्वागत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें