होम बॉलीवुड छोरी की टीज़र में ही डर गयीं ‘सोनू के टीटू की...

छोरी की टीज़र में ही डर गयीं ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’!

475
0

मनोविज्ञान की मानें तो हंसने, गाने और घूमने की तरह ही डरना भी बेहद जरूरी होता है. तो एक बार फिर डरने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि सोनू के टीटू की स्वीटी के नाम से मशहूर बाॅलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इस फ़िल्म के टीज़र में काफी डरी सहमी दिखाई दे रही हैं. 

नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी की बात कर रहे हैं. जिसके टीज़र में जिस तरह रसिया गुंडों में फंस गयी थी, वो भूतों के बीच फंसी दिखाई दे रही हैं. छोरी अमेज़न प्राइम वीडियो पर 26 नवंबर को रिलीज़ होगी. हाॅरर फिल्म छोरी के टीज़र से पहले उसका फर्स्ट पोस्टर भी सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हुआ था. 

नुसरत भरुचा, फिल्म छोरी में साक्षी का किरदार निभा रही हैं, जो एक दूरदराज़ और सुनसान गाँव में भूत की आहट से डर जाती है और पैरानाॅर्मल चीजों का अनुभव करती हैं. टीजर में कई तरह के भूत-प्रेतों की झलक भी दिखाई गयी है. जिससे डरना लाजमी है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड में सोनू के टीटू की ‘स्वीटी’ के नाम से मशहूर नुसरत भरूचा अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. वास्तव में, वह पहली बार ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘किटी पार्टी’ में दिखाई दी थीं. यह धारावाहिक 2002 में आया था. 2015 में, वह फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में हिट साबित हुईं, लेकिन साल 2018 में, उनके करियर ने एक बड़ा मोड़ लिया. जिसके बाद वो काफी मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.

यह भी पढ़ें – भारतीय शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करने वाली महान डांसर की 101वीं जयंती पर बनेगी बायोपिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें