होम टेलीविजन छोटा भीम के टाइटल सॉन्ग को आवाज देंगे रैपर रफ्तार

छोटा भीम के टाइटल सॉन्ग को आवाज देंगे रैपर रफ्तार

466
0

बच्चों के फेवरेट पोगो किड्स टीवी चैनल ने हाल ही में बच्चों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक नायाब तोहफा दिया है। दरअसल, चैनल ने ऐलान किा है कि छोटा भीम के फैंस अब एक हफ्ते तक हिंदी, तमिल और तेलुगू में भीम की एक नई सीरीज ‘भीम इन द सिटी’ और लोकप्रिय छोटा भीम फिल्मों का लुत्फ ले सकेंगे।

इसके टाइटल ट्रैक को मशहूर रैपर रफ़्तार अपनी आवाज देंगे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि भीम इन द सिटी’ घरेलू चरित्र पर एक नया रूप है, और इसके टाइटल ट्रैक को इस नवीनता और उत्साह को प्रतिबिंबित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने शो के लिए सबसे हटके थीम गानों में से एक बनाने के लिए अपने सिग्नेचर रैप को अनोखे लिरिक्स में जोड़ा। इस ट्रैक को बनाते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा, और उम्मीद है कि बच्चे इस पर रैप करते हुए देखेंगे!

यह भी पढ़ें – शाहरुख और नयनतारा की फिल्म को लेकर 26 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें