होम टेलीविजन ‘चीकू की मम्मी दूर की’ के नए प्रोमो में नजर आए मिथुन...

‘चीकू की मम्मी दूर की’ के नए प्रोमो में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती

512
0

मंगलवार को स्टार प्लस की अपकमिंग शो  ‘चीकू की मम्मी दूर की’ (Chikoo Ki Mummy Durr Kei) के पहले प्रोमो को जारी कर दिया गया है, जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है। 

बता दें कि यह शो माँ-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। शो निर्माताओं ने चीकू की मम्मी दूर की’ (Chikoo Ki Mummy Durr Kei) की प्रोमो के लिए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को भी शामिल किया है। इस दौरान परिधि शर्मा और वैष्णवी प्रजापति, मिथुन अपने शो से जुड़ता देख काफी भावुक हो गईं। 

मिथुन की आवाज और डांस ने शो में चार चांद लगा दिया है और फैन्स इस शो की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Chikoo Ki Mummy

शो को लेकर निर्माता गुल खान कहती हैं, “आज के समय में दर्शकों के पास आनंद के लिए विकल्पों की कमी नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपनी कहानी को उनसे जोड़ने की कोशिश करेंगे। यह शो एक मां और बेटी के जुनून, भावना और प्यार की कहानी है, जो किसी कारण अलग हो जाता हैं, लेकिन डांस के जरिए फिर से एक हो पाते हैं।”

बता दें कि गुल खान टीवी जगत की जानी मानी हस्ती हैं। उन्होंने अपने कैरियर में नजर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, ये जादू है जिन्न का, ईमली, नमक इश्क का, इश्क पर जोर नहीं जैसे मशहूर शो दिये हैं। 

उनके अपकमिंग शो का आनंद आप आगामी 6 सितंबर से शाम 6 बजे स्टार प्लस पर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Spider Man: No Way Home का धमाकेदार ट्रेलर जारी, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें