होम मनोरंजन राखी और शर्लिन के बीच हुई दोस्ती

राखी और शर्लिन के बीच हुई दोस्ती

685
0

फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि इस बात से कोई भी अंजान नहीं है कि राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच लड़ाई चल रही हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में जब आदिल खान दुर्रानी जेल से वापस आए तो शर्लिन चोपड़ा ने खुद इस लड़ाई में राखी का साथ छोड़कर आदिल खान से हाथ मिला लिया था. रक्षाबंधन पर शर्लिन चोपड़ा ने आदिल खान को राखी भी बांधी थी. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. आखिर शार्लिन और राखी फिर से एक जो हो गई हैं, तो फैंस के लिए ये खबर तो हैरान कर देने वाली ही है.

जी हां, राखी और शर्लिन के बीच का कोल्ड वाॅर अब खत्म हो गया है, अब दोनों एक-दूसरे की पक्की सहेली बन गई हैं और इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये कुछ वीडियोज हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के साथ कैट फाइट खत्म करके फिर से दोस्ती कर ली है. इतना ही नहीं इस दौरान राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा ने अपनी दोस्ती को हमेशा निभाने की कसम भी खाई है. सामने आए एक वीडियो में राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से दोस्ती निभाने की बात की और साथ ही कहा है कि अब किसी भी धर्म का मजाक नहीं बनाएंगे. इसी दौरान राखी सावंत ने गिटार बजाकर शर्लिन के लिए जमकर गाना भी गाया, वहीं राखी के गिटार बजाने पर शर्लिन ने अपना हॉट अवतार वाला डांस भी किया. वहीं अब राखी और शर्लिन की ये वीडियोज जैसे ही वायरल हुई फैंस ने अपना सिर पकड़ लिया है. कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा हैं तो कोई दोनों को ड्रामा क्वीन कह रहा हैं. खैर, जो भी है अब देखना ये दिलचस्प होगा की राखी और शर्लिन की दोस्ती इस बार कितने दिन तक टिक पाती है. 

आपको बता दें कि बीते दिनों शर्लिन ने राखी सावंत के उमराह करने और खुद को फातिमा बताने को लेकर कहा थी कि वो झूठी मुसलमान है. वहीं, आदिल खान दुर्रानी संग विवाद पर शर्लिन ने राखी के पति का साथ दिया था और अचानक से दोनों को साथ देखकर लोग काफी हैरान है. वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में आदिल जेल से बाहर आए हैं. राखी सावंत ने उन पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद आदिल कुछ महीनों के लिए जेल गए थे. 

 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें